कोरोना संकट के बावजूद प्रदेश के लोग पंचायत चुनाव कब होंगे? इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं. पिछली पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और नई पंचायत के गठन के लिए चुनाव प्रस्तावित है. जनता के इसी सवाल का जवाब है उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान.
बरेली सर्किट हाउस में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक बैठक ली, जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी के साथ बरेली और आंवला जिले के भाजपा नेताओं की मौजूदगी में
उन्होंने कहा कि
15 फरवरी तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी करने का काम किया जाएगा जबकि मार्च के अंतिम सप्ताह से लेकर अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक पंचायत चुनाव करा लिये जाएंगे.
पंचायती राज मंत्री ने आगे कहा कि
मई तक जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लाक प्रमुखों की भी चुनावी प्रक्रिया पूरी करने का काम कर लिया जाएगा.
पंचायती राज मंत्री ने सिंबल पर कहा कि
सूबे में कोई राजनीतिक दल सिंबल नहीं देगा, चाहे कांग्रेस हो या भाजपा या फिर कोई अन्य पार्टी…लेकिन पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को उतार सकती है.
पार्टी की जीत के लिए आश्वस्त भूपेंद्र सिंह ने कहा कि
भाजपा ग्रामीण क्षेत्रो में जीत दर्ज करेगी क्योंकि चार साल की उपलब्धियों और कार्यकर्ताओं की सक्रियता क्षेत्र में नजर आ रही है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना पर
पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि
Add Comment