सहारनपुर। सीएससी के स्थापना दिवस पर जनपद के सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों ने अपने अपने सेंटर पर केक काटकर और लोगों के साथ सीएससी की सेवाएं साझा कर स्थापना दिवस की खुशी व्यक्त की। स्थापना दिवस के मौके पर जिला समन्वयक अभिनंदन ओझा के नेतृत्व में एक मोटरसाइकिल रैली का भी आयोजन किया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक नांगल क्षेत्र में मधुबन कॉमन सर्विस सेंटर पर जिला समन्वयक अभिनंदन ओझा के नेतृत्व में क्षेत्र के वीएलई इकट्ठे हुए और केक काटकर सीएससी की स्थापना दिवस को मनाया। मौके पर मौजूद सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को निर्देशित करते हुए डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अभिनंदन ओझा ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए वीएलई बंधुओं को बधाई दी साथ ही साथ यह भी कहा की ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया जाए और योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत सी योजनाएं ऐसी हैं जो आम जन तक जानकारी के अभाव में पहुंचाने मुश्किल हो रही है। उन्होंने सभी वीएलई का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने में कॉमन सर्विस सेंटर का महत्वपूर्ण योगदान है।
इस मौके पर जिला प्रबंधक विकास त्यागी ने सभी को शुभकामनाएं दी और जोर शोर से लोगों की सहायता और सरकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने स्थापना दिवस पर मोटरसाइकिल रैली का लक्ष्य बताते हुए कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करना है। किसान भाई इस योजना के जरिए अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं और अचानक या फिर आपदा आने पर अपनी फसल का नुकसान से बचने के लिए यह योजना बेहद कारगर है उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ सीएससी के जरिए लेने की अपील की।
इसके बाद एक मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसको जिला कृषि अधिकारी धीरज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का उद्देश्य आम जनमानस तक प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। रैली को रवाना करने से पूर्व जिला कृषि अधिकारी धीरज कुमार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की किसानों से लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वीएलई भाइयों के जरिए किसान भाई सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठा सकते हैं। रैली में बड़ी संख्या में नगर क्षेत्र के वीएलई भाई मौजूद रहे।
रैली के आयोजन के बाद एन आई सी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी परवेज आलम को पुष्प देकर खुशी मनाई गई। इस मौके पर डीआईओ ने सीएससी के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में सीएससी का कोई जवाब नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए सरकार से मिलने वाली योजनाओं की जानकारी लेकर उसका लाभ उठाएं।
वहीं जिले में हर सीएससी सेंटर पर स्थापना दिवस के मौके पर सजावट की गई। प्रत्येक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक ने सुबह के समय क्षेत्र के लोगों को अपने सेंटरों पर बुलाया और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके बाद केक काटकर दूसरे को खिलाया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने सीएससी को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
स्थापना दिवस के मौके पर सीएससी संचालको ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर प्रधानमंत्री फसल बीमा समेत अन्य योजनाओं का लाभ लेने की आमजन से की अपील

Add Comment