कोरोना संक्रमण को लेकर भारत सरकार किसी भी तरह की ढिलाही के मूड में नही है. ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के नए स्वरूप के मिलने के बाद से भारत समेत दुनिया भर में एक बार फिर चिंता के बादल छाने लगे हैं. हालांकि भारत में कोरोना के प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में गिरावट आई है बावजूद इसके ब्रिटेन से लौटे लोगों में नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है. इस खौफ का असर नए साल पर भी दिखाई देने लगा है. लोगों की तैयारियों पर सरकारी पाबंदियां लगा दी गयी हैं.
जहां कुछ राज्यों ने नए साल की शरुआत से पहले ही कर्फ़्यू लगा दिया है. पब, बार, रेस्टोरेंट में जश्न मनाने पर रोक लगाई है. वहीं कई राज्यों ने सख्ती के साथ कुछ छूट भी दी है.
अगर आ भी नए साल के जश्न की तैयारियों में जुटे हैं तो पहले अपने राज्य की पाबंदियों और गाइडलाइन को जरूर जान लीजिए. राज्यवार जान लीजिए कहां क्या छूट और पाबंदियां रहेंगी?
उत्तर प्रदेश में सेलिब्रेशन के लिए लेना होगा आदेश
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए साल पर सख्ती बरतने के निर्देश पूरे राज्य के जिलाधिकारियों को दिए हैं. प्रशासन ने इस बाबत गाइडलाइन भी जारी कर दी है. राज्य में अगर आप नए साल की पार्टी करना चाहते हैं तो इसकी बकायदा परमिशन लेनी होगी. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक आयोजन स्थल पर 100 लोगों से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. मास्क, सेनिटाइजर समेत तमाम जरूरी सुविधाएं रखनी होंगी. आदेशों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
उत्तराखंड में यह है नियम
उत्तराखंड सरकार ने नए साल के जश्न पर सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं. इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश के मुताबिक देहरादून, ऋषिकेश और मसूरी के सभी पब और रेस्त्रां पर नए साल के जश्न पर रोक लगा दी गई है. आदेशों की अवहेलना पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है.
राजस्थान में जश्न पर पाबंदी
राजस्थान सरकार ने 31 दिसंबर की रात 8:00 से 1 जनवरी 2021 की शाम 6:00 बजे तक 100000 या उससे अधिक आबादी वाले शहरों पर कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. गाइडलाइन के मुताबिक सभी बाजारों को शाम 7:00 बजे तक बंद करने का निर्देश दिया गया है.
1 जनवरी तक पंजाब में रात्रि कर्फ्यू
कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए पंजाब में 1 जनवरी तक रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया गया है. गाइडलाइन के मुताबिक एक जगह पर ढाई सौ से अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी भी लगाई गई है.
हिमाचल में भी रात्रि कर्फ्यू
हिमाचल प्रदेश की सरकार ने नए साल पर कोरोना संक्रमण के चलते पाबंदी लगाई है. सरकार ने 8 जिलों में 15 जनवरी तक रात का कर्फ्यू लगा दिया है जिसके बाद शिमला, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी समेत प्रमुख स्थानों पर नए साल पर जश्न मनाने पर रोक रहेगी. आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश सरकार द्वारा दिए गए हैं.
कर्नाटक 2 जनवरी तक पाबंदी
नए साल के जश्न को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी पब, क्लबों और रेस्त्रां में नए साल के जश्न पर रोक लगा दी है. हालांकि सरकार ने 1 दिन में ही अपने नाइट कर्फ्यू के फैसले को वापस ले लिया था.
महाराष्ट्र में रहेगा रात का कर्फ्यू
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 22 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक रात का कर्फ्यू लगा हुआ है. नियमों के मुताबिक हर रोज 7 घंटे तक रात में कर्फ्यू लगा रहेगा. रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक राज्यभर में रात का कर्फ्यू रहेगा. सार्वजनिक स्थलों से लेकर शहर के महत्वपूर्ण भागों में नए साल का जश्न मनाने पर रोक लगाई गई है.
Add Comment