वैश्विक महामारी कोरोना के चलते मार्च से ही देशभर के स्कूल कॉलेज बंद है. कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाओं को शिफ्ट में चालू करने के आदेश दिए गए थे. जहां देश के कई राज्यों में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं चल रही है वहीं कुछ राज्य में स्कूल अब भी बंद ही हैं. इतना ही नहीं कुछ क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण के मामले भी सामने आए हैं. हालांकि देश में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण कम होता जा रहा है. खुशी की बात यह है कि देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत भी हो चुकी है. संक्रमण में आ रही कमी के बाद देशभर में दोबारा स्कूल-कॉलेज खोले जाने लगे हैं.
इस बीच एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने देशभर में फिर से स्कूल-कॉलेज को बंद करने का आदेश दे दिया है.
खबर में एक टीवी चैनल के स्नैपशॉट को शेयर किया जा रहा है जिसमें टीवी एंकर और शिक्षा मंत्री की तसवीर लगी है. और उसमें लिखा गया है कि सरकार ने देश भर में फिर से स्कूल -कॉलेज बंद करने के आदेश दे दिये हैं. लिखा गया है कि गृह मंत्रालय का चौंकाने वाला फैसला. इस खबर के सामने आते ही लोग तेजी से उसे वायरल कर रहे हैं. जबकि वायरल मैसेज की पड़ताल में पूरी खबर फर्जी पाई गई है और उसमें सच्चाई से कोसों दूर है. वायरल मैसेज को लेकर भारत सरकार की संस्था प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने ट्वीट किया और पूरी सच्चाई से लोगों के सामने रखी.
क्या कहा पीआईबी ने
पीआईबी की फैक्ट चेक टीम के ट्वीट के मुताबिक
कुछ Morphed तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने स्कूल-कॉलेजों को फिर से बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.
PIB Fact Check :- पीआईबी ने जांच में पाया कि यह दावा फर्जी है. गृह मंत्रालय ने स्कूल-कॉलेजों को बंद करने से संबंधित ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है.
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में आज से 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल-कॉलेज खुल गये हैं. जबकि आज से ही राजस्थान में भी स्कूल खोल दिये गये हैं. झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में पहले ही स्कूल खोल दिये गये हैं.
जबकि कर्नाटक, ओडिशा और बिहार में स्कूल दोबारा खुलने के बाद वहां बड़ी संख्या में बच्चे और शिक्षक कोरोना संक्रमित पाये गये थे. कर्नाटक में तो कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद करने का आदेश भी दे दिया गया था. उसी तरह मध्यप्रदेश में भी एक सरकार स्कूल की 10 छात्राएं कोरोना से संक्रमित पायी गयीं, जिसके बाद वहां एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद कर दिये गये.
Add Comment