सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा तिथियों का ऐलान हो गया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश फोखरियाल निशंक ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 और 12 वीं की परीक्षा 4 मई 2021 से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी. 15 जुलाई को परीक्षा परिणाम आने की उम्मीद की गई है.
किस विषय की परीक्षा कब होगी
इस सवाल के जवाब के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सोशल साइट पर इसकी जानकारी दी है. पूरी जानकारी आप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं. साइट पर आपको डेटशीट्स मिल जायेंगी, हालांकि यह तय नहीं है कि किस तारीख को किस विषय की परीक्षा होगी.

सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत डेटशीट आप देख सकते है. अगर आप डेटशीट डाउनलोड करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर एग्जाम की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट
- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें – cbse.nic.in
- वेबसाइट के होम पेज पर नोटिफिकेशन या रिसेंट अनाउसमेंट के सेक्शन में जायें
- इसके बाद आप यहां से इसे प्रिंट या डाउनलोड कर लें
सिलेबस में हुई है कटौती
कोरोना का असर इस साल भी परीक्षा डेटशीट में नज़र आता है. कोरोना वायरस में हालात को देखते हुए सीबीएसई ने दोनों क्लास की सिलेबस में भी कटौती की है. परीक्षा के लिए 30 फीसद सिलेबस कम किये गये हैं. इसी आधार पर परीक्षा होगी. इसके अलावा भी परीक्षा में कई जरूरी बदलाव किये गये हैं. नये पेपर पैटर्न को लेकर भी कई तरह के सवाल हैं. शिक्षक और विद्यार्थी इसे कितना समझ पायेंगे यह भी अभी कहना मुश्किल है. बहरहाल आप डेटशीट देख कर परीक्षा की तैयारियों में जुट जाइए. सीबीएसई ने सभी परीक्षा लिखित में लेने का संकेत पहले ही दे दिया था.
Add Comment