वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर भारत के लिए 2021 की शुरुआत अच्छी रही. शुरू के 2 दिन में ही भारत को स्वदेश से निर्मित दो वैक्सीन के प्रयोग की अनुमति मिल गई. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेशवासियों को मकर सक्रांति पर कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू करने का एलान कर राहत दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा
“अमेरिका और ब्रिटेन में कोरोना के लेकर हालात गंभीर बने हुए हैं. देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सफल रहा है.”
ड्राई रन की जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि
यूपी के 6 जिलों में यह चल रहा है. अभी ट्राई किया जा रहा है वैक्सीन कैसा है? हमें विश्वास है कि मकर सक्रांति तक प्रदेश में और पूरे देश में वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. यह बड़ा संकेत है. वैक्सीनेशन के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. इसकी व्यवस्था प्रदेश में जिला स्तर पर की जा रही है.
आम जनता के वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य मंत्री ने कही बड़ी बात
एक सवाल के जवाब में कि क्या 14 जनवरी तक उत्तर प्रदेश में आम जनता के लिए कोरोना वैक्सीन तैयार होगी? इस पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा
हमें केंद्र से यही संकेत मिल रहे हैं. हमें पूरा भरोसा है कि इस पर काम शुरू हो जाएगा. हम ड्राई रन पर पूरा फोकस कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 22 करोड़ की आबादी है.
कितनी होगी कीमत
कोरोना वैक्सीन की कीमत की बात करें तो भारत सरकार सिरम इंस्टीट्यूट से ₹200 एक डोज की कीमत पर खरीद रही है यानी दो डोज के ₹400 लग रहे हैं. यह कीमत केवल भारत सरकार के लिए है. कहा जा रहा है कि यदि कोई प्राइवेट कंपनी वैक्सीन खरीदती है तो ₹7000 से लेकर ₹10000 तक का एक डोज मिलेगा.
उत्तर प्रदेश में क्या है तैयारी
वैक्सीन के लिए प्रभावी कोल्ड चैन सिस्टम तैयार करने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में 2 जनवरी से ड्राई रन शुरू किया गया है. सभी केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के कुल 116 जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है जिसके लिए 259 वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए हैं. शनिवार को 19 राज्यों में ड्राई रन किया गया है. कुल तीन करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन भी दिया जा रहा है.
Add Comment