लखनऊ. 1 महीने से ऊपर तक पाबंदी रखने के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश सरकार ने 3 जिलों को छोड़कर पूरे राज्य से कोरोना कर्फ्यू को समाप्त घोषित कर दिया है. 30 अप्रैल से ही राज्य पाबंदियों से बंधा हुआ था. सरकारी आदेश के मुताबिक यूपी के तीन जिलों गोरखपुर, मेरठ और सहारनपुर में कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा. क्योंकि इन जिलों में अभी भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 600 से अधिक है. इसकी जानकारी राज्य के मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने दी. हालांकि, इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष रुप से ध्यान रखा जाएगा.
कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार आयी कमीः बता दें कि यूपी में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आयी है. नये संक्रमितों की संख्या में भी काफी कमी आयी है. ऐसे में यूपी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू हटाने का फैसला किया है. अब यूपी में सिर्फ तीन जिलों में ही करोना कर्फ्यू जारी रहेगा.
लॉकडाउन से बाहर आया गौतमबुद्ध नगर
यूपी के लोगों के लिए एक और राहत की खबर है कि गौतमबुद्ध नगर से भी लॉकडाउन हटा लिया गया है. हालांकि यहां नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा. यानी शनिवार और रविवार को पहले की तरह ही कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा.
सहारनपुर से नहीं हटा कर्फ्यू
जान लेना जरूरी है कि सरकार ने पूर्व में आदेश जारी कर कहा था कि जिन जिलों में संक्रमितों की संख्या 600 से कम है वहां से कोरोना कर्फ्यू हटा दिया है. लेकिन मेरठ और गोरखपुर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अभी 2 हजार के पार है. इसलिए यहां कर्फ्यू जारी रखा गया है. वही सहारनपुर में भी तमाम प्रयासों के बाद कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या खबर लिखे जाने तक आठ सौ के करीब मिली जिसके चलते जिला कोरोना कि बंधन से बाहर नहीं आ पाया.
राज्य में कम हुई नये संक्रमितों की संख्या
कोरोना की दूसरी लहर में यूपी में नये संक्रमितों की संख्या एक दिन में 40 हजार तक पहुंच गई थी. लेकिन राहत की बात है कि अब कोरोना के नये मामलों में बहुत कमी आयी है. बीते दिन यूपी में संक्रमण के 11 सौ नए मामले सामने आए.
Add Comment