उत्तर प्रदेश का कानपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच शासन से लेकर प्रशासन तक समस्या से निपटने के लिए ताकत झोंके हुए हैं. बावजूद इसके संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. प्राण वायु की कमी से कई मरीजों की जान जा चुकी है. इसी बीच जीवन बचाने के लिए कानपुर पुलिस ने नया अभियान छेड़ा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए पुलिस ने ऑक्सीजन बैंक बना दिया है.
कानपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है
“जिन लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत नहीं है वह उसको जमा करा दें ताकि हम जरूरतमंद को इसे उपलब्ध करा सके. दान की एक रसीद दी जाएगी और सिलेंडर इस्तेमाल के बाद उनको वापस कर दिया जाएगा.
पुलिस के इस प्रयास की चारों और सराहना हो रही है. ऐसे समय में जब उत्तर प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 30 हजार को पार कर रहा है. मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था में सरकार से लेकर प्रशासन तक लगे हुए हो, तब कानपुर पुलिस ने ऑक्सीजन बैंक बनाकर मिशाल पेश की है. कानपुर पुलिस के इस कार्य की चारों ओर चर्चा हो रही है.
जान लेना महत्वपूर्ण है कि उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते दिन प्रदेश में कब 31165 मामले सामने आए जबकि रिकॉर्ड 357 लोग कोरोना के चलते जीवन की जंग हार गए. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन को 10 तारीख तक बढ़ा दिया है. प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और अस्पतालों में कम होते बेड को देखते हुए राजधानी लखनऊ में डीआरडीओ ने ढाई सौ बेड का अस्पताल का निर्माण किया जिसका उद्घाटन बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है.
Add Comment