सहारनपुर. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने बचाव के साथ सख्ती बरतने का निर्देश दिया है. प्रदेश सरकार के आदेश मिलने के बाद से जिला प्रशासन ने कोरोना के खिलाफ फिर से अभियान छेड़ने का फैसला लिया है. हालांकि जिले में कोरोना वेंटिलेटर पर यानी अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है बावजूद इसके जिला प्रशासन कोई भी चूक नहीं करना चाहता.
शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस सोढ़ी ने कहा कि
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के मुताबिक 24 फरवरी 2021 तक टारगेट सैम्पलिंग की जा रही है. जनपद में 10 फरवरी 2021 से 19 फरवरी 2021 तक टारगेट सैम्पलिंग में एन्टीजन के माध्यम से 4958 व आर0टी0पी0सी0आर0 के माध्यम से 4834 कुल 9792 कोविड-19 के सैम्पल लिये गये है. टारगेट सैम्पलिंग की प्रक्रिया 24 फरवरी तक निरंतर जारी रहेंगी.
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बी0एस0सोढी ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि
इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है कि इस अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा कोविड-19 की सैम्पलिंग की जाये जिसके लिये 22 फरवरी 2021 को बारबर/ब्यूटी पार्लर के कोविड-19 के सैम्पल लिये जायेंगे.
डॉ सोढ़ी ने ब्यूटी पार्लर और सैलून संचालकों से सहयोग की अपील की और कहा कि
सभी बारबर/ब्यूटी पार्लर के संचालक अपना-अपना कोविड-19 सैम्पल करवाने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग प्रदान करें. जिससे कोविड-19 रोग के संक्रमण से बचा जा सके.
कोरोना से बचाव के लिए क्या करे
भीड़ से बचे.
कम से कम लोगों से हाथ मिलाये व बार-बार हाथ धोने की आदत डाले.
बीमारी के लक्षण जैसे बुखार,सर्दी जुकाम, खाॅसी, खराष, बदन दर्द, आदि दिखायी देने पर तुरन्त सरकारी अस्पताल में सम्पर्क करें.
एक दूसरे के मुंह की तरफ छींकने, खाॅसने से बचे,नाक मुंह पर कपडा/टीषू पेपर रखकर छींकने एवं खाॅसने की आदत डालें,
कपडे को डिटरजेंट से धोयें, एवं धूप में सुखाये दूसरे कपडों से अलग रखें,
फ्लू होने की स्थिति में घर पर आराम करे तथा वार्तालाप के समय एक हाथ या उससे अधिक दूरी बनाये रखे, ताकि थूक आदि के कण एक व्यक्ति से दूरसे व्यक्ति में ना पहुचे चिकित्सक से सम्पर्क करें.
क्या न करेे
जहाॅ तक सम्भव हो भीड़ भाड़ वाले स्थानों जैसे माॅल्स, सिनेमा घर, पार्क, रेलवे स्टेषन, मेले, पार्टी, होटल, आदि में न जाये.
अनावश्यक यात्रा न करें.
किसी पाॅजिटिव रोगी के सम्पर्क में आने से बचें.
किसी भी व्यक्ति जिसे जुकाम, खाॅसी, बुखार हो बिना मास्क या रूमाल के उसके करीब न जायें.

Add Comment