उत्तर प्रदेश का सहारनपुर. देश में कोरोना की दूसरी लहर चालू हो गई है. कई स्थानों पर लॉक डाउन जैसे निर्णय लिए गए हैं तो कहीं रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है. लेकिन राहत भरी खबर है कि वैश्विक महामारी के इस डर के बीच सहारनपुर में 48 जगहों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है. ये ऐसे स्थान थे जहां कोरोना मरीज आने के बाद पाबंदियां लगाई गई थी.
सोमवार को जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने 14 दिनों से हॉटस्पॉट क्षेत्र में शामिल 15 थाना क्षेत्रों के 48 स्थानों से पहरा हटा लिया है. इसके पीछे का कारण इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना का नया संक्रमित मरीज नहीं मिलना है.
इन जगहों से हटाया गया पहरा
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के आदेश के मुताबिक
- थाना सदर बाजार क्षेत्र के गुणा सिंह पुत्र सी0एस0बोनाल वाली गली शिव विहार, न्यू चन्द्रनगर श्री राम पार्क के पास, गीता पम्प के पास पेपर मिल रोड, खलासी लाईन, निकट नज्जे खां की मण्डी, चौकी खलासी लाईन के पास, 14ए भगत सिंह कालोनी हकीकत नगर, हाथी बिल्डिंग रेलवे रोड, एस0पी0 शर्मा के मकान वाली गली मिशन कम्पाउण्ड,
- थाना गागलहेडी क्षेत्र के मैन गली हरिजनों वाली, ग्राम खजूरी अकबरपुर, रविदास मन्दिर के पास वाली गली ग्राम सुनहेटी खडखडी,
- थाना कुतुबशेर के अन्तर्गत जयप्रभा नगर कालोनी शिव मन्दिर के सामने मौ0 लेबर कालोनी, म0नं0 बी6/46 निकट अन्नत नर्सिंग होम पटेल नगर, अशोक कुमार वर्मा के मकान वाली गली वर्मा ट्रैक्टर कम्पनी के पास इन्द्रानगर,
- कोतवाली देहात के अन्तर्गत खलील अहमद वाली गली आर्य नगर, बारूलाल वाली गली वर्धमान कालोनी, थाना देवबन्द के अन्तर्गत मौ0 पत्थर का कुआ, साल्हापुर, साखनकलां, नगलीनूर, मौ0 शेखुल हिन्द, शिव चैक, भायलाखुर्द, कुरलकी, मौ0 किला, जडोदा जट्ट,
- थाना रामपुर मनिहारान के अन्तर्गत मौ0 शिवपुरी देवबन्द रोड कस्बा रामपुर मनिहारान, सोहित के मकान वाली गली ग्राम बागाखेडी, सुदेश के मकान वाली गली ग्राम टिपरा, सलीम के मकान वाली गली मौ0 कायस्तान, बिल्ली वाली गली मौ0 महाजन,
- थाना चिलकाना के अन्तर्गत मौ0 टावर से अगली वाली गली ग्राम मण्डौरा, थाना मण्डी के अन्तर्गत गली नं0 8/5 कमेला कालोनी, म0सं0-9/320 मौ0 मिस्सर मुरार, थाना बेहट के अन्तर्गत खुर्रमपुर,
- थाना सरसावा के अन्तर्गत शिवपुरी विहार कालोनी,
- थाना फतेहपुर के अन्तर्गत बेहडा कलां, बेहडाखुर्द,
- थाना नानौता के अन्तर्गत मौ0 सर्वज्ञान, ग्राम आभा,
- थाना नागल के अन्तर्गत ग्राम सुहागनी, सिद्धपुरा, भलस्वा ईशापुर, खजूरवाला, बेलडा जुनारदार,
- थाना नकुड़ के अन्तर्गत मौ0 सुजातपुरा, साल्हापुर, जुड्डी,
- थाना गंगोह के अन्तर्गत ग्राम सुखेडी
में घोषित हाॅट स्पाॅट को समाप्त करते हुए कन्टेनमेंट की कार्यवाही समाप्त कर दी गयी है.
Add Comment